पाक आर्मी ने जारी किया जाधव के कथित कबूलनामे का दूसरा Video

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 08:49 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना के मुताबिक यहां की सैन्य अदालत द्वारा जासूसी के मामले में फांसी की सजा पाये भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को क्षमा याचिका भेजी है। इंटर-सर्विसेस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने एक बयान में दावा किया कि जाधव ने अपनी याचिका में पाकिस्तान में जासूसी, आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है और जान-माल के नुकसान के लिए पछतावा जताया है। सेना ने एक दूसरा इकबालिया वीडियो भी जारी किया है जिसमें कथित तौर पर जाधव को आतंकवाद और जासूसी की गतिविधियों में शामिल होने की बात कबूल करते हुए देखा जा सकता है।

सेना ने कहा कि उसने वीडियो जारी किया है ताकि दुनिया जान ले कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ क्या किया है और क्या करता जा रहा है।  भारत ने जाधव को सुनाई गई फांसी की सजा के खिलाफ 8 मई को अंतर्राष्ट्रीय अदालत का रख किया था। मामले में 18 मई को हुई सुनवाई में आईसीजे की 10 सदस्यीय पीठ ने जाधव की सजा पर रोक लगा दी। आईएसपीआर ने कहा कि अपने कृत्य के लिए माफी मांगते हुए उन्होंने सेना प्रमुख से अनुरोध किया है कि अनुकंपा के आधार पर उनकी जिंदगी बख्श दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News