पद्मावत विरोधः प्रदर्शनकारियों ने थियेटर में की तोड़फोड़, उत्तर गुजरात में एसटी बस सेवा बंद

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 12:48 PM (IST)

गांधीनगर: गुजरात में पद्मावत फिल्म के विरोध को लेकर पिछले 24 घंटे में कई सरकारी बसों पर हमले अथवा इन्हें जलाए जाने और एक सिनेमा घर पर हमले तथा कई रास्तों पर चक्का जाम के बीच गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम ने उत्तर गुजरात में लंबी दूरी की बस सेवाओं को आज कई मार्गों पर अगले आदेश तक बंद कर दिया है। उधर पुलिस ने कल महेसाणा के लांघणज थाने के मेउ गांव के निकट तथा गांधीनगर के कलोल तालुका थाना क्षेत्र में चार बसों में तोड़फोड़ और आग लगाने के मामले तथा अहमदाबाद महानगरपालिका की एक बस को साणंद के माधवनगर के निकट जलाने के मामले में मुकदमे दर्ज किए हैं।

उधर अहमदाबाद के नारोल क्षेत्र में राजहंस सिनेमा में कथित तौर पर फिल्म का ट्रेलर दिखाए जाने को लेकर इस में कल रात तोड़फोड़ को लेेकर एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। निगम ने लोकप्रिय तौर पर एसटी बस कही जाने वाली अपनी बसों की सेवाएं गांधीनगर, महेसाणा, साबरकांठा, बनासकांठा,अरवल्ली और पाटन में कई डिपो की बसों के परिचालन पर रोक लगा दी है। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर करणी सेना, महाकाल सेना और उनके प्रदर्शन को समर्थन दे रहे विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने बनासकांठा के दांता, महेसाणा के उनावा और नवसारी में विभिन्न राजमार्गों को जाम कर और इन पर टायर जला कर आज भी विरोध प्रदर्शन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News