ओडिशा में भारतीय वायुसेना का मानव रहित विमान दुर्घटनाग्रस्त

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 04:33 PM (IST)

भुवनेश्वरः भारतीय वायुसेना का मानवरहित विमान (यूएवी) शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान बलियापाल प्रखंड के चंदामुही गांव के एक खेत में जा गिरा। हालांकि, हादसे में किसी तरह के जान-माल के नु्क्सान की काेई खबर नहीं है। घटना के बाद रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। 

PunjabKesari

डीआरडीओ के सूत्रों के मुताबिक, अाशंका है कि तकनीकी खामी की वजह से विमान का संतुलन बिगड़ गया होगा और यह जमीन पर आ गिरा। स्थानीय लोगों का कहना है कि खेतों में काम करते समय उन्हें जोर की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने खेत में एक विमान काे गिरा देखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News