व्हाट्सऐप ग्रुप में PM की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करना इंस्पेक्टर को पड़ा महंगा, हुआ सस्पेंड

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 05:55 PM (IST)

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले के पुलिस निरीक्षक को व्हाट्सऐप ग्रुप में प्रधानमंत्री मोदी की विवादग्रस्त तस्वीर शेयर करना इस कदर भारी पड़ा कि उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया। 

जानकारी के अनुसार, खगड़िया में तैनात पुलिस निरीक्षक मोहम्मद इस्लाम अंसारी (57) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद के साथ तस्वीर व्हाट्सऐप ग्रुप पर शेयर की गई। इस ग्रुप में मौजूद भाजपा के एक कार्यकर्त्ता आलोक कुमार ने इसकी सूचना भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) विकास वैभव को दी। 

डीआईजी विकास वैभव द्वारा मामले की जांच की गई और घटना को सही पाए जाने पर पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस निरीक्षक पर उचित कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News