चीन से विवाद सुलझाने की कोशिशें जारी, बीजिंग जाएंगे NSA डोभालः MEA

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्लीः चीन के साथ तनातनी के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय का अहम बयान सामने अाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल वागले ने कहा है कि भारत और चीन के बीच विवाद सुलझाने के लिए सभी राजनियक रास्ते खुले हैं। भारत की कोशिश है कि इस विवाद से जुड़े हर मसले का शांतिपूर्ण हल निकाला जाए। हालांकि इस मसले पर संवेदनशील जानकारियां शेयर नहीं की जा सकती।

'भारतीयाें काे निशाना बना रहा पाक'
साथ ही उन्होंने कहा कि चीन में 26-27 जुलाई को होने वाले ब्रिक्स बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल हिस्सा लेने बीजिंग जाएंगे। वहीं, पाकिस्तान का जिक्र करते हुए बागले ने कहा, हमने पाक से कहा है कि उसकी सेना की ओर से हमारे नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है, इसी महीने हमारे 4 जवान भी शहीद हुए हैं।

'सुषमा स्वराज की चीन काे दाे टूक'
इससे पहले सुषमा स्वराज ने आज राज्यसभा में साफ शब्दों में कहा कि डोकलाम से भारत अपनी सेना तभी पीछे हटाएगी जब चीन अपनी सेना को हटाएगी। गौरतलब है कि भारतीय सेना ने चीन की सेना को इलाके में सड़क बनाने से रोक दिया, जिसके बाद करीब एक महीने से दोनों देशों की सेनाओं के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News