विदेशी चंदे का ब्यौरा नहीं देने वाले 1200 से अधिक संगठनों को नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 07:31 PM (IST)

नई दिल्ली : सरकार ने विदेशी चंदे से संबंधित जानकारी नहीं देने वाले 1200 से भी अधिक गैर सरकारी संगठनों तथा अन्य संस्थानों को नोटिस जारी कर कडी कार्रवाई की चेतावनी दी है। गृह मंत्रालय ने जारी नोटिस में कहा है कि विदेशी चंदे से संबंधित जानकारी तत्काल मुहैया नहीं कराने वाले संगठनों के खिलाफ विदेशी अंशदान (नियमन) अधिनियम 2010 के तहत कडी कार्रवाई की जाएगी।

इन संस्थानों से अपने बैंकों के कोड, खाता संख्या, आईएफएससी कोड जैसी जानकारी निर्धारित प्रारूप में देने के लिए कहा गया है। मंत्रालय ने कहा है कि गत 7 जून को इन संस्थानों से विदेशी अंशदान (नियमन)अधिनियम 2010 के तहत विदेशी चंदों से संबंधित अपने बैंक खातों का सत्यापन कराने के लिए कहा गया था लेकिन एक हजार से भी अधिक संगठनों तथा संस्थानों ने इस आदेश का पालन नहीं किया है। नोटिस में कहा गया है कि इन संस्थानों से एक बार फिर अनुरोध किया जाता है कि वे संबंधित जानकारी मुहैया कराएं। इस आदेश का पालन नहीं करने वाले संगठनों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News