कैंसर को ‘अधिसूचित रोग’ घोषित करने का प्रस्ताव नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2018 - 08:40 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने आज राज्यसभा में कहा कि कैंसर को ‘अधिसूचित रोग’ घोषित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सदन में एक तारांकित प्रश्न में यह जानकारी दी। उन्होंने मृत्यु के कारण संबंधी चिकित्सा प्रमाणन रिपोर्ट 2015 और भारतीय महानियंत्रक एवं वैश्विक स्वास्थ्य अनुसंधान केंद्र के हवाले से बताया कि भारत में कैंसर मृत्यु का छठा बड़ा कारण है।

उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल में देश में कैंसर से सात लाख 32 हजार 921 लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि सरकार का कैंसर को अधिसूचित रोग घोषित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के तहत बेंगलुरु में राष्ट्रीय रोग सूचना एवं अनुसंधान केंद्र ‘राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम’ का संचालन करता है। इसके आंकड़े कैंसर की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त है।

बता दें कि ‘अधिसूचित रोग’ घोषित होने पर इसके तहत अब सरकारी के साथ-साथ तमाम निजी अस्पतालों, क्लिनिकों को भी डेंगू से संबंधित जानकारी सरकार को देनी होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News