राजौरी की एटीएम मशीनों में NO CASH, लोग बेहाल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 05:25 PM (IST)

जम्मू: जम्मू के राजौरी जिला के तमाम एटीम मशीनों में पैसा नहीं है। नो केश और आउट ऑफ सर्विस के बोर्ड एटीएम में टंगे हुए मिल रहे हैं। शहर की विभिन्न एटीएम में केश न होने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है की एटीएम में पिछले कई हफ्तों से कैश नहीं है, रोजाना हम जब आते हैं तो केश नहीं मिलता।
स्थानीय लोगों के अनुसार बैंक कर्मचारी कोरे अश्वासन देते हैं, उन के पास कोई न कोई बहाना होता है पर इससे आम जनता परेशान है। शादी ब्याह का सीजन है और उस पर से हर किसी की अपनी जरूरत है।

स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि दो दिन पहले उनके भाई की शादी थी। वह एटीएम से कैश निकालने गए तो नो कैश का बोर्ड टंगा मिला। सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनके घर आने वाले कई रिश्तेदारों को इस परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं एक अन्स निवासी गुलाम मोहम्मद के अनुसार उन्हें बेटी की दवा के लिए पैसे निकलवाने थे। शाम का समय था और बैंक भी बंद था और एटीएम मेें कैश नहीं था। उन्हें किसी से उधार मांगना पड़ा। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस तरफ ध्यान देने की मांग की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News