टैरिस्तान इंसानियत के लिए वैश्विक खतरा व चुनौती: नकवी

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 11:40 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी  ने आतंकवाद पर भारत का स्टैंड क्लियर करते कहा कि पाकिस्तान 'टेरिस्तान'में आतंकवाद केवल भारत के लिए नही पूरी दुनिया के लिए खतरा है ।  उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंक की फैक्ट्री है और जिस तरह से यहां आतंकवाद फल-फूल रहा है उससे इंसान और इंसानियत  खतरे में है । पूरी दुनिया समझ चुकी है कि पाकिस्तान आतंकवादियों और आतंकवाद का सुरक्षित ठिकाना बन चुका है । 

नकवी ने कहा कि अब दुनिया को समझ आ चुका है कि आतंकवाद अकेले भारत की समस्या नहीं बल्कि वैश्विक है। जो लोग अमन चाहते हैं और  इंसानियत के पक्षधर हैं वे आतंकवाद को कहीं संरक्षण नहीं मिलने देंगे। दुनिया के लोगों ने समझ लिया है कि पाकिस्तान के आतंकवाद के साथ करीबी रिश्ते हैं।  कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के बयान पर नकवी ने कहा कि पाकिस्तान  का मानवाधिकारों की बात करना व कश्मीर राग अलापने का उद्देश्य  सिर्फ दुनिया का ध्यान डाइवर्ट करना व अपने पापों पर पर्दा डालना है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News