नीतीश चाहते हैं लालू के पटना आवास पर भी छापा पड़ें: सुशील

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 07:23 PM (IST)

पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनके रिश्तेदार और करीबियों से जुड़े बेनामी संपत्ति मामले में 2 दिन पहले दिल्ली और गुरुग्राम में पड़े आयकर विभाग के छापे के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना कि छापा कहां दिखाई दे रहा है, यह साबित करता है कि वह चाहते हैं कि अब यादव के पटना स्थित आवास पर भी छापा पड़े। भाजपा नेता ने कहा कि इसी तरह राजद अध्यक्ष यादव भी बयान दे रहे हैं कि आयकर विभाग की छापेमारी कहीं नहीं हुई, केवल झूठा प्रचार किया जा रहा है। 

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यदि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) गुरुग्राम के ठिकानों पर छापेमारी नहीं हुई तो फिर राजद के गुंडों ने बौखला कर लाठी, पत्थर और शराब की खाली बोतलों से भाजपा के कार्यालय पर हमला क्यों किया। उल्लेखनीय है कि नीतीश ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद छापेमारी के बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में कहा था कि पहले यह तो पता चले कि कहां छापेमारी हो रही है। पहले तो यह स्पष्ट होना जरूरी है कि आयकर विभाग कहां छापेमारी कर रहा है और किन उद्देश्यों के तहत कर रहा है। उन्होंने 22 ठिकानों पर छापेमारी की मीडिया रिपोर्ट पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा था कि कहां 22 जगहों पर छापेमारी हो रही है, कहां दिखाई दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News