योगी को लेकर नीतीश के मंत्री का बयान- भाजपा ने किया गलत फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 01:59 PM (IST)

पटना: योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर राष्ट्रीय जनता दल ने भाजपा आलाकमान की तीखी आलोचना की है। नीतीश सरकार में राजद कोटे से मंत्री अब्दुल गफूर ने कहा कि भाजपा के इस फैसले से देश की जनता के बीच गलत संदेश गया है। कई जगहों से यह आवाज उठी है कि एक ऐसे शख्स को यूपी की कमान सौंपी गई है जो देश में दंगा करवा सकता है और अगर इसी मकसद से योगी को सीएम बनाया गया है तो यूपी की जनता के लिए बहुत बुरा दिन होगा। उत्तर प्रदेश भारत का बड़ा राज्य है और उसका देश पर बहुत असर पड़ेगा।

योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का सीएम बनाए जाने को लेकर विपक्षी दल भाजपा पर लगातार हमले कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ को कट्टर हिंदू छवि का नेता माना जाता है। योगी के सीएम बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनके कुछ पुराने वीडियो शेयर किए जाने लगे थे जिसमें वह अल्पसंख्यकों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देते हुए नजर आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने बीते रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा था कि विकास और खुशहाली के रास्ते पर ले जाने में कोई कोर कसरनहीं छोड़ी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News