विपक्ष की मीटिंग में गैरहाजिर रहे नीतीश कल करेंगे PM मोदी से मुलाकात

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 08:27 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ तीन दिवसीय के भारत दौरे पर हैं जिनके लिए मोदी एक लंच होस्ट कर रहे हैं, जहां भी हिस्सा लेंगे। नीतीश कुमार के इस कार्यक्रम में शामिल होने के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए विपक्ष के नेताओं को लंच पर आमंत्रित किया था। इस लंच में मायावती, ममता बनर्जी और लालू यादव समेत विपक्ष के 17 नेता शामिल हुए।


नीतीश कुमार निमंत्रण के बावजूद भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इसके साथ ही बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है। बिहार में नीतीश के सहयोगी लालू प्रसाद यादव इस मुलाकात को लेकर काफी सतर्क बताए जा रहे हैं। लालू से महा गठबंधन करने से पहले नीतीश लंबे संमय तक बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन में थे। लालू के खिलाफ चारा घोटाला का मामला फिर से खुलने और उनकी बेटी मीसा यादव के सीए की गिरफ्तारी के बाद उन्हें इस बात की आशंका थी कि कहीं नीतीश पाला बदल प्रधानमंत्री मोदी के साथ न हो लें। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News