GST बिल पास होने पर बोले PM मोदी: नया साल, नया कानून, नया भारत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 09:59 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माल एवं सेवा कर विधेयक एवं संबंधित तीन विधेयकों के पारित होने पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि नव संवत्सर में नए कानून से नए भारत का निर्माण होगा। पीएम मोदी ने लोकसभा में जीएसटी विधेयकों के पारित होने पर ट्विटर पर कहा, Þजीएसटी विधेयक पास होने पर सभी देशवासियों को बधाई । नया साल, नया कानून, नया भारत!

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज नवसंवत्सर के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने नई कर पद्धति को अपनाया है। इससे‘एक देश - एक कर’का सपना साकार हुआ है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी विधेयक राज्यों से परामर्श के बाद ही उनकी सहमति से तैयार किया गया है। इसलिए इसके सभी राज्य विधानसभाओं में इसके जल्द ही पारित हो जाने की आशा है। कांग्रेस के एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि इस विधेयक को जल्दबाजी में पारित किया गया है। इसमें अनेक खतरे हैं। देश की कर प्रणाली गड़बड़ा सकती है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News