हनीप्रीत को लेकर नेपाल का चौंकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 01:24 PM (IST)

काठमांडूः राम रहीम की बेटी हनीप्रीत को लेकर नेपाल की केंद्रीय जांच एजेंसी (CIB) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच एजैंसी ने दावा किया है कि हनीप्रीत को लेकर उन्हें गलत जानकारी मिली है। नेपाल पुलिस के CIB निदेशक पुष्‍कर कर्की ने एक बयान कहा कि अब तक हमने इस बात की पुष्टि की है कि हनीप्रीत नेपाल में नहीं है और हमारे पास कोई और जानकारी नहीं है।
PunjabKesari
उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों ने कहा कि उन्‍होंने बिराटनगर में उसे देखा गया था, कुछ ने कहा कि नेपाल के पश्चिम हिस्‍से में तो कुछ अन्‍य ने कहा कि वह काठमांडू में भी देखी गई थी। CIB  ने नेपाल पुलिस से इस जानकारी की पुष्टि की और तलाशी के बाद  बताया कि जानकारी गलत थी। पुष्‍कर ने आगे यह भी कहा कि भविष्‍य में अगर कोई ठोस जानकारी मिलती है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari
गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस ने दुष्‍कर्म मामले में राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हिंसा कराए जाने को लेकर 18 सितंबर को 43 लोगों की एक 'वांटेड लिस्‍ट' जारी की थी जिसमें टॉप पर हनीप्रीत का नाम था। राम रहीम को रोहतक जेल भेजे जाने के बाद से वह लापता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News