वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की इस शख्स को मिली ऐसी सजा जिसे सुनकर आप रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 01:57 PM (IST)

नई दिल्ली: हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि दुनिया में उसका अलग पहचान हो। अपनी इसी इच्छा को पूरा करने के लिए लोग कई तरह के काम भी करते हैं। रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में कुछ लोग अपनी जान तक की परवाह नहीं करते। एक ऐसा ही मामला पश्चिम बंगाल में देखा गया जहां 73 वर्षीय मुरारी आदित्य के बाएं हाथ को नाखूनों के वजन से लकवा मार गया है।

 मुरारी 1982 में दुनिया में सबसे लंबे नाखून रखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर गिनीज बुक में जगह बना चुके हैं। उनके नाखूनों की लंबाई 180 इंच थी। हालांकि बाद में उन्हें नाखूनों को काटना पड़ गया था। उनके 120 इंच लंबे नाखूनों का वजन करीब आधा कि लो है। मुरारी का कहना है कि नाखूनों के बिना वह खुद को अधूरा महसूस करते हैं। उन्होंने नाखूनों की देखभाल के लिए सरकारी नौकरी छोड़ दी थी, लेकिन शायद कुदरत को मुरारी के नाखून रास नहीं आ रहे हैं। उनका बायां हाथ काफी पतला और लकवाग्रस्त हो गया है। इसके चलते मुरारी की उंगलियां और हाथ ने काम करना बंद कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News