रविवार से खुलने जा रहा है पुंछ से कश्मीर को जोडऩे वाला ऐतिहासिक मुगल रोड

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 07:13 PM (IST)

जम्मू/ पुंछ: जम्मू के पुंछ से कश्मीर के शोपियां को जोडऩे वाले ऐतिहासिक मुगल रोड पर गाडिय़ों की आवाजाही रविवार से  शुरू होने जा रही है। रविवार यानि कि 23 अप्रैल से इस ऐतिहासिक रोड पर एक बार फिर आवाजाही शुरू होने से दोनों संभागों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस बारे में अधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी गई है। फिलहाल ट्रेफिक वन वे होगी।


मिली जानकारी के अनुसार रविवार से मुगल रोड को वन वे ट्रेफिक के लिए बहाल किया जा रहा है। संबंधित विभाग इस रोड पर दोनों तरफ से ट्रेफिक बहाल करने में लगा हुआ है। सडक़ की मरम्मत और बर्फ हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। मुगल रोड पर गाडिय़ों की आवाजाही शुरू होने से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर ट्रेफिक में थोड़ी राहत आएगी। विशेषकर व्यापारी वर्ग को इससे काफी राहत मिलेगी।


9 से 4 रहेगी आवाजाही की अनुमति
 संबंधित विभाग के अनुसार फिलहाल मुगल रोड पर सुबह 9 बजे से शाम को 4 बजे तक ही ट्रेफिक को अनुमति दी जाएगी। शाम पांच बजे तक गाडिय़ों को हर दिन पीर की गली से गुजरना होगा और उसके बाद ट्रेफिक बंद रहेगी। रात को इस सडक़ मार्ग को सुरक्षा कारणों से बंद रखा जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News