शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान में 841 से अधिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 05:20 PM (IST)

पटना : बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार जारी विशेष अभियान में पुलिस ने अबतक कई महिलाओं समेत 841 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब जब्त  की है। वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि राज्य में लागू पूर्ण शराबबंदी के बाद पटना को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक राकेश दुबे के नेतृत्व में पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान जिले के विभिन्न इलाकों से 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस अभियान में अबतक जहां कई महिलाओं समेत 841 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब के साथ अन्य नशीली सामग्री भी जब्त  की गई है।

महाराज ने बताया कि राजधानी पटना में कई जगहों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं जिनके माध्यम से अवैध शराब की तस्करी पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने होटल मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिनके भी होटल , रेस्टोरेंट से शराब बरामद होगी उनके मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News