तेज दौड़ेंगी लंबी दूरी की 500 से ज्यादा ट्रेनें, नवम्बर से होगा टाइम टेबल अपडेट

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2017 - 08:57 AM (IST)

नई दिल्ली: लंबी दूरी की 500 से ज्यादा ट्रेनें नवम्बर महीने से ज्यादा रफ्तार से दौड़ेंगी। रेलवे इन ट्रेनों का रनिंग टाइम 2 घंटे तक कम करेगा। एक अधिकारी के मुताबिक नई टाइमिंग रेलवे के नवम्बर के टाइम टेबल में अपडेट कर दी जाएगी। इस नए टाइम टेबल में रेलवे की हर डिवीजन को 2-4 घंटे का मैंटीनैंस वर्क का वक्त भी दिया जाएगा। ट्रेनों की एवरेज स्पीड भी बढ़ाई जाएगी।

ये है योजना
प्रत्येक रेल मंडल को रख-रखाव कार्यों के लिए दो से चार घंटे का समय दिया जाएगा। रेल अधिकारी ने कहा कि हमारी योजना मौजूदा रॉलिंग स्टॉक का अधिकतम इस्तेमाल करने की है। यह दो तरीके से हो सकता है- अगर हमारे पास एक ट्रेन हो, जो वापसी के लिए कहीं इंतजार कर रही हो, हम इसका इस्तेमाल रुके होने की अवधि में कर सकते हैं।

घटाया गया स्टेशनों पर रेल के ठहराव का समय
भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेन 95 मिनट पहले पहुंच जाएगी, जबकि गुवाहाटी-इंदौर स्पेशल अपनी 2330 किलोमीटर की यात्रा 115 मिनट पहले पूरा कर लेगी। गाजीपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस की यात्रा 95 मिनट पहले पूरी हो जाएगी। रेलवे ने स्टेशनों पर ठहराव का वक्त भी घटाया है। इसी तरह कम आवाजाही वाले स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं ठहरेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News