दाउद के भाई इकबाल कासकर पर 'मनी लांड्रिंग' का केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 08:00 PM (IST)

नई दिल्लीः ईडी ने अंडरवर्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। बता दें, पिछले दिनों उसे ठाणे से क्राइम ब्रांच की टीम ने एक व्यापारी से उगाही और धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां दाउद से भाई से लगातार पूछताछ कर रही हैं। 

गौरतलब है कि पूछताछ के दौरान उसने कबूला था कि दाउद पाकिस्तन में परिवार के साथ रह रहा है। ठाणे के डीसीपी (क्राइम ब्रांच) अभिषेक त्रिमुखे ने बताया था कि जब इकबाल से दाउद के बारे में पूछा गया था तो उनका जवाब था, 'हां, उसने कहां कि दाऊद पाकिस्तान में है।' बता दें कि पाकिस्तान बार-बार कहता आया है कि दाऊद उसके यहां नहीं है।

भारत सरकार पाकिस्तान को डॉजियर भी सौंप चुकी है जिसमें दाऊद के कराची स्थित घर और पाकिस्तान में उसके दूसरे ठिकानों का पता भी दर्ज है। दाऊद इब्राहिम 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट्स का मुख्य आरोपी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News