मनी लॉन्ड्रिंग मामला: ED ने ''आप'' के खिलाफ किया केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 05:45 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी को एक  और झटका देते हुए दो करोड़ चंदा मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले पिछले महीने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से भी आप को झटका लगा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा था कि ये रुपए चंदा नहीं हैं बल्कि आप की आमदनी हैं। वर्ष 2015 में आम आदमी पार्टी को 50-50 लाख रुपए के 4 ड्राफ्ट के जरिए 2 करोड़ रुपए मिले थे। पार्टी की दलील थी कि यह राशि उसे बतौर चंदा मिली थी।

कपिल मिश्रा ने भी लगाया था आरोप
अवाम नाम के एक एनजीओ ने फरवरी 2015 में आरोप लगाया था कि आप ने एक ही शख्स के नाम से रजिस्टर्ड 4 फर्जी कंपनियों के जरिए 50-50 लाख रुपए लेकर चंदे लिए थे और इस राशि को चंदा बताया था। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भी आम आदमी पार्टी पर यही आरोप लगाए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि चंदे के आड़ में आम आदमी पार्टी ने काले धन को सफेद किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News