आस्ट्रेलिया की वीजा नीति से मोदी चिंतित,PM टर्नबुल ने किया फोन

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 08:13 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आस्ट्रेलियाई समकक्ष मैल्कम टर्नबुल के साथ बातचीत में काफी संख्या में भारतीयों द्वारा उपयोग किए जा रहे लोकप्रिय वीजा को समाप्त करने के हाल के निर्णय से पडऩे वाले प्रभावों पर चिंता व्यक्त की। प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार टर्नबुल ने प्रधानमंत्री को फोन किया और अपनी हाल की भारत यात्रा के दौरान आतिथ्य के लिए आभार प्रकट किया।

बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कौशल सम्पन्न पेशेवरों के वीजा कार्यक्रम के लिए आस्ट्रेलियाई वीजा नियमन में हाल में किए गए बदलाव के संभावित प्रभावों पर चिंता व्यक्त की। इसमें कहा गया है कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने सहमति व्यक्त की कि दोनों पक्षों के अधिकारी इस मुद्दे पर सम्पर्क में रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News