बेरोजगारी युग: मोदी सेवानिवृत्त अधिकारियों की ले रहे सेवा

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्ली: युवा और प्रशिक्षित लोग नौकरियों के लिए शोर मचा रहे हैं। दूसरी तरफ मोदी सरकार मोटे वेतनों और भत्तों पर हजारों सेवानिवृत्त नौकरशाहों की सेवाएं लेने की योजना बना रही है। इनको सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों में जांच अधिकारी (आईओ) बनाया जाएगा क्योंकि मोदी सरकार सरकारी मंत्रालयों और विभागों में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। 

PunjabKesari

बेरोजगार युवकों के लिए नौकरियां सृजित करने के नए रास्ते ढूंढने की बजाय सरकार ने हजारों जांच अधिकारियों की सेवाएं लेने का फैसला किया है। इन अधिकारियों की पीएसयू में जरूरत होगी और ये उन सभी अधिकारियों के खिलाफ जांच करेंगे जिनके विरुद्ध जांच के मामले लम्बित हैं। मोदी के तहत कार्मिक मंत्रालय ने 15 सितम्बर को एक सर्कुलर जारी कर नई जांच कमेटियां बनाने और हजारों सेवानिवृत्त नौकरशाहों की नियुक्ति से संबंधित 6 पृष्ठों के नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News