चीन के खिलाफ फैसलों पर दुनिया में छाए मोदी, अमरीकी थिंक टैंक ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 12:04 PM (IST)

बीजिंगः चीन के खिलाफ को लेकर भारत के रणनीति और फैसलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र की दुनिया भर के थिंक टैंक तारीफ कर रहे हैं। चीनी मामलों के अमरीकी जानकार माइकल पिल्सबरी ने कहा- मोदी दुनिया के एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो चीन की वन बेल्ट वन रोड (OBOR) प्रोजेक्ट के खिलाफ खड़े हुए।

हालांकि  अमरीका ने अभी तक इस मसले पर लगातार चुप्पी साधे रखी है। अमरीकी संसद में सुनवाई के दौरान पिल्सबरी ने सांसदों से कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के महत्वाकांक्षी OBOR प्रोजैक्ट के खिलाफ मोदी और उनकी टीम ने हमेशा अपनी बात रखी है। इसकी वजह यह भी है कि इससे भारतीय संप्रभुता के दावों का उल्लंघन होता है।

माइकल पिल्सबरी ने कहा- "ओबीओआर प्रोजेक्ट पांच साल पुराना प्रोजैक्ट है और अमरीकी सरकार अभी तक इस पर खामोश रही है। चीन, पाकिस्तान और कई देशों के साथ मिलकर ओबीओआर प्रोजैक्ट पर काम कर रहा है। इस प्रोजैक्ट के तहत पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगित बालटिस्तान के कुछ इलाकों को शामिल करने को लेकर भारत विरोध कर रहा है।  चीन दावा करता है कि इस प्रोजैक्ट से दुनिया के बड़े हिस्सों को आर्थिक गलियारे में जोड़ा जा सकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News