स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए मोदी जी, कहां से आएगा पैसा

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2018 - 08:13 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बजट के बाद जेतली ने कहा कि अमरीका में ओबामा केयर सफल हुई है या नहीं लेकिन भारत में मोदी केयर 50 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाएगी परंतु विश्व की इस सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए धन का प्रावधान नाममात्र है। बजट में इतनी बड़ी परियोजना के लिए केवल 2000 करोड़ का ही प्रावधान है। नीति आयोग में योजना के सुचारू संचालन के लिए 4-5 महीने में एक कमेटी बनेगी। इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों के लिए 5 लाख का स्वास्थ्य कवर दिया जाएगा।

इसके अंतर्गत केंद्र व राज्य सरकार हर साल 1100 रुपए का प्रीमियम देगी। सुनने में तो यह अच्छा है लेकिन सवाल यह है कि जेतली ने क्या किया। अब अगर वह इस योजना हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए अतिरिक्त 2 हजार करोड़ उपलब्ध करवाते हैं तो सरकार को अन्य स्कीमों में से करीब 750 करोड़ की कटौती करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय को 51,550 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा आर.एस.बी.वाई. योजना के लिए 2 हजार करोड़ रखे गए। इस हिसाब से कुल बजट 53,550 करोड़ होना चाहिए था जबकि हकीकत यह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय को केवल 52,800 करोड़ ही दिए गए। वास्तव में राष्ट्रीय रूरल हैल्थ मिशन के लिए बजट में 24,279 करोड़ रुपए दिए गए जो पिछले बजट के मुकाबले 1179 करोड़ कम हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News