सर्वे: PM से भारतीय खुश, मोदी सरकार दुनिया की तीसरी सबसे अधिक भरोसेमंद गवर्नमेंट

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्लीः गुजरात चुनाव के दौरान नोटबंदी और जीएसटी को लेकर विपक्ष के आरोपों को सामना कर रही मोदी सरकार के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम के सर्वे के मुताबिक भारत की मोदी सरकार अपनी जनता का भरोसा जीतने में साढ़े तीन साल बाद भी कामयाब है। तीन-चौथाई आबादी को पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है और जनता उनके द्वारा लिए गए हर फैसले में उनके साथ खड़ी है। इस सर्वे में स्विट्जरलैंड की सरकार पहले और दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया की सरकार है।

रैंकिंग
-सर्वे में स्विट्जरलैंड की सरकार पर 82 फीसदी जनता ने भरोसा जताया है।
-इंडोनेशिया की सरकार पर भी 82 प्रतिशत जनता ने भरोसा जताया है।
-भारत में मोदी सरकार पर देश की 73 फीसदी जनता ने भरोसा जताया है।

मूडीज ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था को बताया सकारात्मक
17 नवंबर को अमेरिका की क्रेडिट एजेंसी मूडीज ने भी कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ा। मूडीज इंवेस्टर सर्विस द्वारा भारत की रेटिंग को BAA 3 से बढ़ाकर BAA 2 कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि कापी समय से रेटिंग एजेंसियां भारत को निवेश की सबसे निचली श्रेणी BAA3 में रखती आई हैं लेकिन इस बार मूडीज की रेटिंग में बढ़ौत्तरी पर केंद्र सरकार ने खुशी जाहिर की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News