मोदी ने मंत्रियों को कहा- फूल मत भेजो, झाड़ू पकड़ो

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2017 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डैस्कः जब मोदी ने पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में अपने सहयोगियों को बताया कि वे 17 सितम्बर को मेरे (मोदी) एप्प पर सफाई अभियान में भाग लेते हुए अपने फोटो भेेजें तो उनमें से बहुत ने इस बात को महसूस नहीं किया कि यह प्रधानमंत्री का 67वां जन्मदिन है। प्रधानमंत्री ने सहयोगियों को बताया कि कोई भी उन्हें टैलीफोन न करे, न ही मुलाकात करने आए और उनके जन्मदिन पर उनको शुभकामना के साथ फूल भी न भेजे, इसकी बजाए उन्हें अपने आसपास के क्षेत्रों की सफाई करनी चाहिए और अपनी गतिविधियों के फोटोग्राफ 17 सितम्बर को नरेन्द्र मोदी एप्प पर भेजें।

मोदी सांसदों, विधायकों, राज्य इकाइयों के पदाधिकारियों और पार्षदों द्वारा आसपास की सफाई के सांकेतिक फोटो से खुश नहीं होंगे। मोदी ने उनको बताया कि इन सभी फोटो का बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा। इनको  अपने हाथों में झाड़ू के साथ फोटो खिंचवाने नहीं चाहिए और ऐसा भी नहीं करना चाहिए कि वहां सफाई की जाए जो जगह पहले से ही साफ हो, यह असली श्रमदान नहीं। ऐसे कार्यक्रमों से बचना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News