कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 01:07 PM (IST)

श्रीनगर:  मुठभेड़ के बाद दक्षिण कश्मीर और श्रीनगर में प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया। पुलिस के अनुसार सभी मोबाइल ऑपरेटरों को हाइ स्पीड़ मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को एहतियातान उपाय के रुप में निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।मठभेड़ के बारे में बयान जारी करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हाकूरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने मध्य रात 12.30 बजे तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान गांव में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। सुरक्षाबलों द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गई।

मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मारा गया। मारे गए आतंकियों की पहचान श्रीनगर के सौरा निवासी ईसा फाजिल और कोकरनाग अनंतनाग निवासी सैयद उवैस के रुप में हुई जबकि तीसरे आतंकी की पहचान का पता लगाया जा रहा है। हालांकि, सूत्रो के अनुसार तीसरे आतंकी की पहचान सबजार अहमद सोफी निवासी नैका संगम अनंतनाग बताई जा रही हैं। वहीं, अन्य रिपोर्टों के अनुसार तीसरे आतंकी की पहचान पाकिस्तानी निवासी के रुप में की जा रही हैं। प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से ए.के. 47 राइफलें, पिस्तौल, हैंड ग्रेनेड आदि गोलाबारुद व हथियार बरामद किया गया। इसके अलावा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कोई हताहत नही पहुंची हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News