मिशन 2019: अमित शाह और PM मोदी ले रहें मुख्यमंत्रियों की क्लास!

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 06:16 PM (IST)

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने पार्टी कार्यालय पंहुच चुके हैं। इस बैठक में केंद्र की योजनाओं को राज्यों में लागू करने एवं प्रदेश सरकार की अन्य पहल की समीक्षा की जाएगी । साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव एवं इस दौरान कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

इस बैठक में  भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए हैं। बिहार में जदयू-भाजपा गठबंधन सरकार बनने के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस बैठक में शामिल हुए हैं। इस दौरान भाग लेने वाले सभी सीएम अपने अपने राज्यों की जमीनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

इसके अतिरिक्त मिशन 2019 के तहत 350 प्लस सीटें जीतने के लक्ष्य एवं राज्यों के विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा हो सकती है। इस बैठक में राज्यों में केंद्र की योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति का जायजा लिया जाएगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News