VIDEO: राज्यसभा पहुंची मीसा को पत्रकारों ने घेरा, मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के 14वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। वहीं आज संसद मानसून सत्र का पहला दिन भी था। इस दौरान सांसद मीसा भारती भी राज्यसभा में पहुंची। मीसा के वहां पहुंचते ही मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर मनी लांड्रिंग केस में सवाल पूछे लेकिन मीसा चुपचाप ही वहां से निकल गई।
 

बता दें कि बेनामी संपत्ति मामले में लालू यादव की बेटी मीसा भारती के खिलाफ आईटी और ईडी की जांच चल रही है। मीसा और उनके पति शैलेश कुमार 21 जून को आयकर विभाग के सामने पेश हुए थे। दोनों से करीब छह घंटे तक पूछताछ हुई। उससे पहले 20 जून को एक बड़ी कार्रवाई में आयकर विभाग ने दिल्ली से पटना तक लालू प्रसाद यादव के परिवार की कई बेनामी संपत्तियां ज़ब्त कीं, जिनमें लालू की पत्नी राबड़ी देवी, उनके पुत्र तेजस्वी यादव, पुत्री मीसा भारती, दामाद शैलेश कुमार और लालू की अन्य दो बेटियों रागिनी और चंदा यादव की बेनामी संपत्तियां शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News