हार के बाद बोली मीरा- विचारधारा और मूल्यों की लड़ाई रहेगी जारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 06:37 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में पराजित होने के बाद विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने आज कहा कि विचारधारा और मूल्यों की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। मीरा कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए रामनाथ कोविंद को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोविंद पर अब देश के संविधान की रक्षा करने का दायित्व है। राष्ट्रपति चुनाव की आज हुई मतगणना में कोविंद करीब 66 प्रतिशत मत हासिल कर विजयी घोषित किए गए। मीरा को करीब 34 प्रतिशत मत मिले। उन्होंने निर्वाचक मंडल के सदस्यों से अंतर्रात्मा की आवाज पर मतदान करने की अपील की थी।

अभिव्यक्ति की आजादी के लिए करती रहेंगी संघर्ष
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आ जाने से विचाराधारा और मूल्यों की लड़ाई समाप्त नहीं हुई है बल्कि यह आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वह सामाजिक न्याय, पारदर्शिता, धर्मनिरपेक्षता, अभिव्यक्ति की आजादी और जातिवादी व्यवस्था के विनाश के लिए संघर्ष करती रहेेगी क्योंकि सभी लोग यही चाहते हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा अन्य विपक्षी दलों के प्रति आभार जताया। उन्होंने निर्वाचक मंडल के सदस्यों को भी धन्यवाद दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News