'ट्यूबलाइट' फिल्म की टिकटें बेचते शिवराज के मंत्री की फाेटाे VIRAL

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन हिंसक हाेने के बाद पिछले 15 दिनों में 21 किसान खुदकुशी कर चुके हैं। लेकिन इसी बीच शिवराज सरकार के एक मंत्री गोपाल भार्गव कल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का टिकट बेचते दिखे हैं। भार्गव राज्य में पंचायती राज मंत्री हैं। उनके जिम्मे किसानों की समस्याएं देखना है, परंतु इससे बेपरवाह भार्गव कल सागर जिले के गढ़ाकोटा में फिल्म ‘ट्यबूलाइट’ के टिकट बेच रहे।
PunjabKesari
किसानों के आंसू पोंछने के बजाय बेची टिकटें
जब मंत्री जी टिकट बेच रहे थे उसी समय सागर और उसके पड़ोस के छतरपुर जिले में खुदकुशी करने वाले 2 किसानों की अर्थियां उठीं। लेकिन मंत्रीजी ने उन किसानों के परिवार वालों के आंसू पोंछने के बजाय टॉकीज में टिकटों की बुकिंग को अपना पहला कर्तव्य समझा। एक तरफ जहां मंत्री टिकट बेच रहे थे तो उनके चेले चपाटे उनको मैंगो जूस लाकर पिला रहे थे। मंत्री जी का दावा है कि अपनी टॉकीज में टिकट बेचने का ये काम तो वो 1978 से करते आ रहे हैं। भार्गव 1978 से चल रहे इस सिनेमा हॉल के मालिक हैं और उनके विधायक बनने से पहले से यह सिनेमा हॉल चल रहा है। इस मामले के सामने अाने के बाद शिवराज सरकार फिर विवादाें में घिर गई है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News