आज होगा लालू की सजा का ऐलान, पार्टी को मजबूत करने में जुटीं राबड़ी

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 11:53 AM (IST)

पटना/रांचीः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में शनिवार को 2 बजे के बाद सजा सुनाई जाएगी। 3 जनवरी से लगातार लालू की सजा को टाला जा रहा है। शुक्रवार को लालू के साथ अन्य दोषियों की सजा पर बहस पूरी हो चुकी है जिसके कारण आज फैसला सुनाया जा सकता है।

लालू की सजा पर टिकी सबकी निगाहें 
वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद की सजा का जितना इंतजार राजद और लालू परिवार को है उतना ही इंतजार उनकी सहयोग पार्टियों और विरोधी पार्टियों को भी है। लालू बिहार की सियासत का एक अहम हिस्सा है।

राबड़ी आवास पर हुआ बैठक का आयोजन
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी के लिए एक मजबूत स्तम्भ की भांति हैं। उनके जेल जाने के बाद पार्टी का क्या होगा यह चिंता का विषय बना हुआ है। इस मुद्दे को लेकर शनिवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर राजद की बैठक बुलाई जा रही है। बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं सहित लालू के दोनों बेटे और उनकी बेटी मीसा भारती भी शामिल होंगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News