MCD चुनावः कांग्रेस में घमासान, दिग्गज नेता बाेले- हमारा फोन तक नहीं उठाया जा रहा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2017 - 12:32 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस के पुराने नेताओं का कहना है कि दिल्ली प्रदेश का कामकाज देख रहे नेता उन लोगों का फोन तक नहीं उठा रहे, जिससे उन्हें बेइज्जती महसूस हो रही है। दरअसल, पार्टी के पूर्व विधायकों को अलग-अलग इलाकों का सर्वे करने का काम दिया गया था। इसके साथ ही शीर्ष नेतृत्व ने कहा था कि टिकट बंटवारे के वक्त ग्राउंड पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाएगी। लेकिन अब राज्य की कमान संभाल रहे लोगों पर ही सवाल उठ रहे हैं। पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनकी बात सुनी नहीं जा रही और न ही उनके द्वारा बताए गए शख्स को टिकट दिया जा रहा।

इससे पहले कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता डॉ. ऐ के वालिया ने टिकट बंटवारे में गड़बड़ी की बात कहते हुए पार्टी छोड़ने की पेशकेश की थी। हालांकि, बाद में उन्हें पार्टी न छोड़ने के लिए मना लिया गया। वालिया के अलावा पार्टी के और नेताओं ने भी कहा कि जिन लोगों का नाम कार्यकर्ताओं की तरफ से सुझाया गया था उन लोगों को टिकट ही नहीं दिया गया। बता दें कि कांग्रेस ने 272 वार्डों में 39,000 पार्टी कार्यकर्ता उतारे थे, जिनको यह तय करना था कि उनके इलाके से किसको टिकट दिया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News