छात्रा खुदकुशी मामला: परिजनों ने की CBI जांच की मांग

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 11:48 AM (IST)

नई दिल्ली: मयूर विहार इलाके के स्कूल में पढने वाली नौवीं कक्षा की एक छात्रा के खुदकुशी मामलें में परिवार ने सीबीई जांच की मांग की है। छात्रा के परिजन दिल्ली के एलकॉन पब्लिक स्कूल पहुंचे और आरोपी टीचर्स की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों का कहना है कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। 

क्या है मामला
बता दें कि छेड़छाड़ और फेल होने से परेशान छात्रा ने मौत को गले लगा लिया था। पुलिस ने इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल और दो टीचर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मगर अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।  

शिक्षा विभाग करेगा छात्रा की आत्महत्या मामले की जांच 
वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के एक स्कूल में एक छात्रा के खुदकुशी कर लेने के मामले की शिक्षा विभाग से जांच कराने की घोषणा की है। छात्रा के माता-पिता ने दावा किया कि दो शिक्षकों ने उसका यौन उत्पीड़ऩ किया था। विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा मामला उठाए जाने के बाद सिसोदिया ने सदन को शिक्षा विभाग से जांच कराए जाने के बारे में बताया। गुप्ता ने कहा कि छात्रा के माता- पिता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में दो शिक्षकों पर उत्पीड़ऩ का आरोप लगाया है। गुप्ता ने यह जानना चाहा कि क्या सरकार स्कूल के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी। सिसोदिया ने सदन को बताया कि मैंने शिक्षा विभाग को मामले की जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है। उपमुख्यमंत्री ने सदन को आश्वासन दिया कि अगर स्कूल दोषी पाया जाता है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे भी संकेत मिले हैं कि छात्रा पर शैक्षणिक दबाव भी था। उन्होंने कहा कि सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषय में छात्रा को कंपार्टमेंट आया था। गौरतलब है कि मंगलवार को 9वीं कक्षा में पढऩे वाली  छात्रा ने नोएडा स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। उसके परिवार वालों ने दो शिक्षकों पर उत्पीड़ऩ और जानबूझकर कम नंबर देने का आरोप लगाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News