106 साल की उम्र में चलाती है खुद का यू-ट्यूब चैनल

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 01:44 PM (IST)

नई दिल्लीः 50 पार करते ही कई लोग इसी बात को लेकर परेशान हो जाते हैं कि अब यह काम नहीं होता, शरीर जवाब देते जा रहा। अगर इस उम्र में हाल है तो 80 के पार होते-होते तो शायद हम बिस्तर पकड़ लें लेकिन 106 साल मस्तनम्मा इन सभी तर्कों को ठेंगा दिखाती हुई आज भी इतनी उम्र में अपनी जिंदगी को एन्जॉय कर रही है।  106 साल मस्तनम्मा खुद का यूट्यूब चैनल चला रही है। मस्तनम्मा यूट्यूब चैनल का नाम कंट्री फूड्स है और इसके 2 लाख 70 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।

इस चैनल पर वह लोगों को खाना बनाना सिखाती हैं। उनके चैनल के सब्सक्राइबर्स सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। आंध्र प्रदेश की रहने वाली मस्तनम्मा यूट्यूब की सबसे उम्रदराज यूट्यबूर बन चुकी हैं। इनके चैनल को इनका पोता के. लक्ष्मण हैंडल करता है। इस चैनल के विडियोज लाखों लोग देखते हैं। मस्तनम्मा के फैंन्स उनकी वीडियो को देखना नहीं भूलते और इस उम्र में भी उनके काम की सराहना करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News