मेट्रो के कई स्टेशन रविवार रात से रहेंगे बंद, ऑफिस जाना होगा मुश्किल

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 09:45 PM (IST)

नई दिल्ली: राजधानी में जाट समुदाय के प्रदर्शन की घोषणा के मद्देनजर मेट्रो रेले के कई स्टेशन रविवार रात आठ बजे से अगले आदेश तक बंद रहेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी ) की ओर से शनिवार को यहां दी गई जानकारी के अनुसार राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, आर.के. आश्रम, प्रगति मैदान, खान मार्केट और शिवाजी स्टेडियम स्टेशन रविवार रात आठ बजे के बाद बंद रहेंगे।
PunjabKesari
हालांकि इनमें से जिन स्टेशनों पर मेट्रो बदलने की सुविधा है, यात्री वहां से ट्रेन बदल सकेंगे। डीएमआरसी के अनुसार यह निर्णय दिल्ली पुलिस के परामर्श पर लिया गया है। इसके अलावा दिल्ली से बाहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लाइन-2 (गुरू द्रोणाचार्य से हुडा सिटी सेंटर), लाइन 3 और 4 (कौशांबी से वैशाली और नोएडा सेक्टर 15 से नोएडा सिटी सेंटर ) और लाइन -6 (सराय से एस्कोट््र्स मुजेसर) पर रविवार रात साढ़े ग्यारह बजे से अगले आदेश तक मेट्रो सेवा बंद रहेगी। दिल्ली पुलिस से मंजूरी मिलने के बाद इन स्टेशनों पर मेट्रो रेल सेवा बहाल होगी। उल्लेखनीय है कि जाट समुदाय ने आरक्षण की मांग को लेकर का 20 मार्च को दिल्ली में प्रदर्शन करने का ऐलान किया हुआ है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News