मां चंडी के भक्तों के लिए खुशखबरी: मचेल यात्रा में अब मिलेगी यह सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 03:16 PM (IST)

जम्मू:  माता चंडी के भक्तों के लिए खुशखबरी है। मचेल यात्रा के लिए हैलीकाप्टर किरायों में भारी कटौती की गई है। यात्रा 1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक चलेगी। मंडलायुक्त डा मन्दीप कुमार भंडारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गुलाबगढ़ से मचेल के लिए हैलीकाप्टर के किरायों में भारी कटौती की गई है।


जानकारी के अनुसार 12 वर्ष की उम्र तक के यात्रियों का किराया 1550 रु पये है जबकि 2 से 12 वर्ष की आयु के यात्रियों का किराया 1400 रुपये है। वहीं 0 से 2 वर्ष की आयु के बच्चों का कोई किराया नहीं होगा। पिछले वर्ष के मुकाबले यह किराया काफी कम है। वर्ष 2016 में किराया 2000 था जबकि 2015 में 2400 रुपये प्रति यात्री किराया था।


कई कपंनियों ने भरे थे टेंडर
मचेल यात्रा के लिए कई कपंनियों ने टेंडर भरे थे। इस वर्ष की यात्रा के लिए हैली सर्विस को फाइनल करने हेतु मंडलायुक्त  ने कमेटी गठित की है। टेंडर प्रक्रिया में छ कंपनियों ने भाग लिया जिसमें से यूटी इंडिया एयर प्राइवेट लिमिटेंड को यह ठेका दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News