बिहार की सियासत के 'दिग्गज' साधारण कैदी की तरह जेल में बिता रहे दिन, जज से की शिकायत

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 12:00 PM (IST)

पटना/रांचीः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रांची की बिरसा मुंडा जेल में देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजा भुगत रहें हैं। लालू जेल में साधारण कैदियों की तरह समय व्यतीत कर रहें हैं। लालू को हफ्ते में केवल तीन लोगों से मिलने की अनुमति दी गई है।
PunjabKesari
बुधवार को लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के अन्य मामले में कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान उन्होंने जज से इस बात की शिकायत करते हुए कहा कि राजनीति से जुड़े नेता को जेल में कुछ सुविधाएं दी जाती है लेकिन उन्हें इस सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। इस पर जज ने कहा कि जेल के कोई नियम होते हैं, सबको उनका पालन करना पड़ता है। 

इसके अतिरिक्त लालू ने कहा कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में भी जल्दी फैसला सुनाया जाए। उन्होंने कहा कि प्लीज मुझे ढाई साल की सजा दीजिएगा, इस पर जज ने कहा आप इस तरह से बात नहीं कर सकते। बता दें कि चारा घोटाला से संबंधित चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले पर सुनवाई पूरी कर ली गई है। 24 जनवरी को इस मामले पर भी फैसला सुनाया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News