प्रिंयका गांधी बोलीं, रॉबर्ट वाड्रा के नहीं खुद के पैसों से खरीदी प्रॉपर्टी

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 09:18 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उनकी संपत्ति से उनके पति रॉबर्ट वाड्रा या उनकी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी का कोई लेना-देना नहीं है जो रियल्टी कंपनी डीएलफए के साथ भूमि सौदों को लेकर हरियाणा सरकार की नजरों में है। एक मीडिया हाऊस द्वारा कथित तौर पर सवाल उठाए जाने के बाद प्रियंका के कार्यालय से यह बयान सामने आया है। मीडिया हाऊस ने सवाल उठाया है कि रॉबर्ट वाड्रा को डीएलएफ से जो पैसा मिला, क्या उसके एक हिस्से का इस्तेमाल उनकी पत्नी ने हरियाणा के फरीदाबाद में संपत्ति खरीदने के लिए किया। प्रियंका गांधी के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है-' स्काईलाइट हॉस्प‍िटलिटी के कथित जमीन सौदे से पहले  28 अप्रैल, 2006 को प्रियंका गांधी वाड्रा ने 40 केनाल (5 एकड़) जमीन हरियाणा के फरीदाबाद जिले के अमिपुर गांव में खरीदी थी। इसके लिए 3 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से 15 लाख रुपए का समग्र भुगतान चेक से किया गया था।'

इस बयान में आगे कहा गया है, 'जमीन खरीदने के लिए अपनी दादी इंदिरा गांधी से विरासत में मिली प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किया था।  खरीदी गई इस जमीन के लिए प्रियंका गांधी ने खुद पैसा खुद भरा है और इस पैसे का उनके पति रॉबर्ट वाड्रा या स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और डीएलएफ कंपनी से कोई संबंध नहीं है। श्रीमती गांधी ने इसके लिए जरूरी 4 फीसदी का स्टैम्प ड्यूटी चुकाया था, जो कि जमीन की कीमत के लिहाज से 60,000 रुपए था। बाद में 17 फरवरी, 2010 को प्रियंका गांधी ने इस जमीन को इसके मूल मालिक को 80 लाख रुपए में बेच दिया और इसके लिए भुगतान भी चेक से लिया गया। यह तत्कालीन बाजार मूल्य के हिसाब से था।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News