कोविंद को JDU का समर्थन मिलने पर लालू यादव ने दिया यह बयान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्ली: एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार राम नाथ कोविंद को जेडीयू का समर्थन मिल गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति उम्मीदवार पर चर्चा के लिए अहम बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद जेडीयू विधायक रत्नेश सदा ने रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का दावा किया है। इस पर लालू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश ने क्या फैसला लिया है ये उन्हें नहीं मालूम लेकिन वो कल कांग्रेस की तरफ से बुलाई गई बैठक में जो फैसला होगा उसे ही मानेंगे।

नीतीश ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका
कांग्रेस कई बड़े दलों के साथ राष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने को विपक्षी दलों के साथ एक बड़ी बैठक करने जा रही है। इसी बैठक से पहले नीतीश कुमार ने कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया। लालू को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह अपने सहयोगी नीतीश का ही साथ देंगे। लेकिन लालू ने अपने एक बयान से साफ कर दिया है कि नीतीश कुछ भी कहें वो वही करेंगे जो कल होने वाली विपक्ष की बैठक में तय होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News