ED द्वारा संपत्ति जब्त करने पर बोले लालू, कहा- जेल जाने से नहीं डरता

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 12:39 PM (IST)

पटनाः ईडी द्वारा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली गई है। ईडी के इस फैसले से लालू परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस कार्रवाई पर लालू प्रसाद यादव ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि वह जेल जाने से डरते नहीं हैं।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अगर उन्हें बेनामी संपत्ति के मामले में जेल भी जाना पड़ा तो वह घबराएंगे नहीं। उन्होंने कहा कि अगर वह जेल जाएंगे तो उनकी वोटों में बढ़ोत्तरी ही होगी। आगामी चुनावों में उनकी वोट की गिनती बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि विरोधी उन्हें जितना परेशान करेंगे उनकी लोकप्रियता उतनी ही बढ़ेगी। 

राजद अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी के राज में देश की स्थिति बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा जो भी वादे देश के नौजवानों या आम जनता के साथ किए गए थे, वह सब झूठ साबित हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News