'मिट्टी घोटाले' में लालू को राहत, सरकार ने दी क्लीन चिट

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 01:46 PM (IST)

पटना: बिहार में कोई ‘मिट्टी घोटाला’ नहीं हुआ है। जिस मिट्टी घोटाले को लेकर भाजपा समेत विपक्ष सुशील मोदी बिहार सरकार पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे थे उस घोटाले को नकारते हुए सरकार ने लालू को क्लीन चीट दे दी है। सरकार ने इस पूरे मामले की जांच की। राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने इस जांच के बाद कहा कि मिट्टी घोटाला नहीं हुआ है। सरकार के इस फैसले के बाद बैकफुट पर खड़ी लालू फैमिली के लिए यह रिपोर्ट किसी संजीवनी से कम नहीं है।

सुशील मोदी ने 90 लाख के मिट्टी घोटाले का आरोप लगाया है, इसका जवाब देते हुए राज्य के मुख्य सचिव ने कहा कि 9 लाख की मिट्टी का उपयोग हुआ है कोई घोटाला नहीं हुआ है। मुख्य सचिव की रिपोर्ट आने के बाद राजद विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि सुशील मोदी का झूठ अब सामने आ गया है। अब सुशील मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News