लालू आज CBI कोर्ट में हुए पेश, चारा घोटाला के एक अन्य मामले में जल्द आ सकता है फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 03:41 PM (IST)

पटना/रांचीः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में सजा भुगत रहें हैं। इसके साथ ही बुधवार को चारा घोटाला से संबंधित दुमका, चाईबासा और डोरंडा कोषागार मामले में लालू की कोर्ट में पेशी हुई।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में चाईबासा कोषागार मामले में सुनवाई पूरी की जा चुकी है। यह घोटाला 37.63 करोड़ रुपए का है जिसमें कांड संख्या 68ए/96 के तहत मामले की सुनवाई होगी। 24 जनवरी को इस मामले को लेकर अदालत अपना फैसला सुना सकती है।
PunjabKesari
इसके अतिरिक्त डोरंडा कोषागार में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार और दुमका कोषागार में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में लालू पेश हुए। बता दें कि पटना के सीबीआई कोर्ट में लालू सहित नौ आरोपियों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News