लालू की विनती को जज ने किया खारिज, कहा- किसान के ना होने पर खेत का काम हो जाता है ठप

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 12:33 PM (IST)

पटनाः राजद प्रधान लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाला मामले के चलते शनिवार को अदालत में उपस्थित होने से छूट दी। इसके पहले दो मामलों में पेश होने के बाद लालू के आवेदन पर उन्हें यह छूट मिली। रांची में जज शिवपाल सिंह और एसएस प्रसाद की अदालत में उन्होंने थाना प्रभारी सैयद कमाल और विधानसभा के रिटायर्ड अंडर सेक्रेटरी राजेंद्र खान को अपनी गवाही में खड़ा किया था। जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने मामले को नौ महीने में सुलझाने का निर्देश दिया है।

अदालत में सुनवाई के दौरान स्पेशल जज शिवपाल सिंह को लालू प्रसाद ने कहा, ''हुजूर... रोज-रोज हमें कोर्ट आने से मुक्त किया जाए। मेरे आने या नहीं आने से सुनवाई में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हमारे वकील और गवाह उपस्थित रहेंगे।'' लेकिन उनकी इस व्‍यक्तिगत उपस्थिति से छूट देने की प्रार्थना को जज ने अस्‍वीकार करते हुए कहा कि खेत में किसान की गैरमौजदूगी पर काम ठप हो जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News