...तो इसलिए लालू नहीं जाना चाहते ओपन जेल

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 01:42 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बुधवार को चारा घोटाला के अन्य मामले में कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने ओपन जेल में भेजे जाने वाली बात का विरोध किया। 

लालू का कहना है कि ओपन जेल में भेजे जाने पर उनसे मिलने वालों की भीड़ को संभालना पुलिस प्रशासन के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा। इस कारण उन्हें ओपन जेल में भेजने का फैसला सही नहीं है। सीबीआई के विशेष जज शिवपाल सिंह द्वारा यह कहा गया था कि लालू को बहुत जल्द हजारीबाग के ओपन जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

जज का कहना था कि सभी आरोपियों को उम्र को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने आरोपियों पर तंज कसते हुए कहा था कि सभी चारा घोटाला के दोषी हैं और ओपन जेल में गाय भैंस भी हैं तो सबको अपनापन महसूस होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News