लालू की बेटी की चुनौती- हिम्मत है तो माल्या और ललित को पकड़ें PM मोदी

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्ली: बेनामी संपत्ति मामले में लालू परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू परिवार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 से ज्यादा संपत्ति कुर्क की। इस संपत्तियों की कुल कीमत करीब 175 करोड़ रुपए है। विभाग ने लालू परिवार को समन भेजकर इन संपत्तिओं के बारे में पूरी जानकारी मांगी है। अपने परिवार पर लगातार चल रही कार्रवाई को लेकर लालू की बेटी चंदा यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए विभाग की कार्रवाई को राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया।


एक मां को दिखा रहे CBI का डर
चंदा यादव ने ट्विटर पर एक चिट्ठी पोस्ट कर लिखा कि मोदीजी एक मां को सीबीआई का डर दिखा रहे हैं, अगर पकडऩा है तो माल्या और ललित मोदी को पकड़ें। एक मां (मीसा भारती) अपने आठ महीने के मासूम को छोड़कर आती है और आयकर विभाग एक मां से पांच घंटे पूछताछ करती है, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह लालू की बेटी है क्या यही न्याय है। चंदा ने ट्वीट कर लिखा है कि लालू प्रसाद मोदी की तरह डरपोक नहीं है जो सीबीआई को आगे कर राजनीतिक हित साधना चाहते हैं। यह भारत के इतिहास में पहली बार है कि किसी महिला के साथ ऐसा व्यवहार/ टॉर्चर किया गया है। आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के मामले में मीसा भारती की 50 करोड़ की संपत्ति अटैच कर दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News