‘अश्लील’ ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद केरल के परिवहन मंत्री का इस्तीफा

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 09:10 PM (IST)

कोझिकोडः एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार में परिवहन मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता ए के शशिधरन ने कथित यौन प्रताडऩा के आरोपों के मद्देनजर में आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। शशिधरन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं किसी गलती के लिए जिम्मेदार नहीं हूं लेकिन अपनी पार्टी और सतारुढ़ फ्रंट की मर्यादा को कायम रखने के लिए मैंने यह कदम उठाया है।

एक नए मलयालम न्यूज चैनल के टेलीकास्ट में शशिधरन को कथित रुप से एक महिला से अश्लील लहजे में बात करते हुए दिखाया गया जिसके बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया। अगर कोई गलती साबित होती है तो मैं अकेले इसकी जिम्मेदारी लूंगा, लेेकिन मैं नहीं चाहूंगा कि इस मुद्दे पर मेरी पार्टी और मोर्चे को कोई खामियाजा भुगतना पड़े। हर कोई जानता है कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जो लोगों से खुलकर बातचीत करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News