केजरीवाल ने लिखा ओपन लेटर, लोगों से AAP को चंदा देने की अपील

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुला खत लिखते हुए आम आदमी पार्टी के लिए चंदा देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है और इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए हमें चंदे की जरूरत है। केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ADR की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पार्टियों को जो चंदा मिलता है उसमें से 80% कहां से आता है उसके बारे में कोई जानकारी ही नहीं होती है। सीएम ने कहा कि AAP ने दिल्ली में स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक के क्षेत्र में कई अहम काम किए हैं।

ओपन लेटर में केजरीवाल ने एक वाकया का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों ऑफिस इंचार्ज बिपुल ने उनसे कहा, ''सर, कुछ पैसों की जरूरत है, बैनर्स प्रिंट करवाने हैं किसान न्याय सम्मेलन प्रोग्राम के लिए'' जिसके बाद मैंने तुरंत राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को इसकी व्यवस्था करने के लिए कह दिया। केजरीवाल ने कहा कि AAP में 86 विधायक, 52 पार्षद और 4 सांसद हैं तो इनको पैसों की क्या कमी लेकिन हमने जैसे दिल्ली में काम किया है उसके आधार पर काम को और बढ़िया ढंग से करने के लिए पैसों की जरूरत होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News