PWD घोटाले पर बोले केजरीवाल- दस्तावेज मुहैया करवाने पर होगी जांच

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाए गए सड़क एवं सीवेज विकास कार्यों में कथित अनियमितताओं की वे जांच करवाएंगे। एक समाचार चैनल की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि कृपया सभी दस्तावेज भेजें। मैं तुरंत उनकी जांच करवाऊंगा। आरटीआई जवाबों पर आधारित रिपोर्ट के मुताबिक विभाग ने विकास या मुरम्मत के उन कामों के लिए ठेकेदारों को काफी पैसा दिया जो उन्होंने कभी किया ही नहीं।


केजरीवाल सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्रालय सत्येंद्र जैन के पास है जो कथित धन शोधन के मामले में पहले से सीबीआई की जांच के दायरे में हैं। भ्रष्टाचार निरोधी शाखा ने पिछले महीने कथित पीडब्ल्यूडी घोटाले में 3 अलग प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें से एक केजरीवाल के दिवंगत संबंधी सुरेंद्र कुमार बंसल की कंपनी के खिलाफ है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News