किसानों की कर्ज माफी को लेकर नायडू के बयान पर भड़के केजरीवाल

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 08:25 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के उस बयान की कड़ी आलोचना की है जिसमें किसानों की कर्ज माफी के बयान को फैशन बताया गया। नायडू ने आज मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि किसानों की कर्ज माफी की मांग फैशन बन गई है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि यह अंतिम समाधान नहीं है और इस पर विकट स्थिति में विचार किया जाना चाहिए। मख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री के बयान से केंद्र सरकार की अमीरों के प्रति निष्ठा का पर्दाफाश हो गया है।

सरकार राजनीति करने में व्यस्त 
उन्होंने कहा कि जब अमीरों का कर्ज माफ किया जाता है तब आपको यह फैशन नजर नहीं आता, किन्तु जब किसानों की बारी आती है तो फैशन लगने लगता है यह उचित नहीं है। आपने एक निजी विशेष का ऋण माफ किया किन्तु करोड़ों किसानों का नहीं किया। केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आपके इस रूख से यह झलकता है कि सरकार किस तरह की राजनीति करने में व्यस्त है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News